
अगर आप एक ही कंप्यूटर पर विंडोज सेवन और विंडोज एक्सपी चलाना चाहते हैं तो ये संभव भी है और आसान भी अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है ।
पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टालकरना चाहें तो?